किसानों की अच्छी आय के लिए कृषि के कुशल तरीकों पर ध्यान देने की जरूरतः गोयल

punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2019 - 09:23 AM (IST)

मुंबईः वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि किसानों के लिए अच्छी आय और उत्पादकता सुनिश्चित करने के लिए कृषि क्षेत्र में कुशल एवं व्यापक तरीके अपनाने की जरूरत है। केंद्रीय मंत्री ने यूनाइटेड फॉस्फोरस लिमिटेड (यूपीएल) की स्वर्ण जयंती समारोह में कहा कि रसायन उद्योग को ऐसे उत्पाद बनाने पर ध्यान देना चाहिए जो पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाए।

गोयल ने कहा, "यदि हम रसायन उद्योग की वृद्धि पर ध्यान देते हैं तो हमें पर्यावरण से जुड़ी चिंताओं पर ध्यान देना होगा। हमें बेहतर खेती और उत्पादकता में सुधार लाने के लिए कुशल तरीके की खोज करने और उनका उपयोग करने की जरूरत है। इन व्यापक तरीकों में, कीटनाशकों की भूमिका होगी लेकिन जल प्रबंधन, नमक प्रबंधन और गुणवत्तापूर्ण बीज भी अहम भूमिका निभाएंगे। यह एक पूरा पैकेज होना चाहिए।" 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News