''लॉकडाउन के बाद उबरने लगी अर्थव्यवस्था, सबसे खराब समय बीत चुका''

punjabkesari.in Tuesday, Nov 24, 2020 - 01:50 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश के निजी क्षेत्र में रोजगार का हाल सुधरकर वापस लॉकडाउन से पहले वाली स्थिति में पहुंच रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि साल के अंत तक इस क्षेत्र में रोजगार का फिर वही स्तर आ जाएगा, जो शुरू में था। दूसरी निजी कंपनियों को कर्मचारी उपलब्ध कराने वाली देश की एक बड़ी कंपनी क्वेस कॉर्प्स के चेयरमैन अजित इसाक कहते हैं, 'रोजगार मार्केट फिर उबर रहा है। यह संकेत है कि अर्थव्यवस्था किस दिशा में जा सकती है। मुझे लगता है, सबसे खराब समय बीत चुका है।' 

ब्लूमबर्ग टीवी को दिए एक इंटरव्यू में अजित ने कहा, 'कंपनी के नेटवर्क में लॉकडाउन से पहले 3,25,000 कर्मचारी जुड़े थे। यह तादाद लॉकडाउन के महीनों में घटकर 55,000 रह गई लेकिन हम एकाथ महीने में अपने पुराने स्तर पर पहुंच जाएंगे।'

6 करोड़ लोग काम पर लौटे
आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल के महीने तक लॉकडाउन की वजह से 12.2 करोड़ लोग बेरोजगार हो चुके थे लेकिन लॉकडाउन खुलने के कुछ महीनों में ही लगभग 6 करोड़ लोग काम पर लौट चुके हैं। कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट सेक्टरों ने इससे सबसे बड़ी भूमिका निभाई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News