आम आदमी की जेब पर बढ़ेगा बोझ, फलों के दाम में आएगा उछाल

punjabkesari.in Tuesday, Jan 28, 2020 - 11:05 AM (IST)

बिजनेस डेस्क: देश में इस साल आम, केला, अंगूर और पपीता जैसे फलों के उत्पादन में कमी होने की आशंका है जिससे ये आम लोगों की पहुंच से दूर हो सकते हैं यानी ये महंगे हो सकते हैं। हालांकि पिछले कई महीने तक महंगाई का शतक लगाने वाले प्याज की पैदावार में वृद्धि होने की उम्मीद है। 

 

कृषि मंत्रालय ने वर्ष 2019-20 में बागवानी फसलों की पैदावार को लेकर जारी अपने पहले पूर्वानुमान में कहा है कि इस बार आम के साथ-साथ केला, अंगूर, खट्टे फलों, पपीता और अनार के उत्पादन में वर्ष 2018-19 के मुकाबले 2.27 प्रतिशत की कमी होने का अनुमान है। इसी प्रकार से सब्जियों के उत्पादन में वर्ष 2018-19 की तुलना में इस बार 2.64 प्रतिशत की कमी आने की संभावना है। सब्जियों में विशेषकर दैनिक जरूरत की आलू, प्याज और टमाटर की पैदावार में वृद्धि का अनुमान है। यानी प्याज सस्ता हो सकता है।

 

प्याज की पैदावार में हो सकती है 7.17 प्रतिशत की वृद्धि 
प्याज की पैदावार में 7.17 प्रतिशत की वृद्धि होकर 2 करोड़ 45 लाख टन होने का अनुमान है। वर्ष 2018-19 में 2 करोड़ 28 लाख टन से अधिक प्याज का उत्पादन हुआ था। आलू की पैदावार में 3.49 प्रतिशत की वृद्धि होकर 5.19 करोड़ टन होने की उम्मीद है। वर्ष 2018-19 में इसका उत्पादन 5 करोड़ टन से अधिक हुआ था। टमाटर के उत्पादन में 1.68 प्रतिशत की वृद्धि होकर 1 करोड़ 93 लाख टन होने की आशा है। वर्ष 2018-19 में इसका उत्पादन करीब एक करोड़ 90 लाख टन हुआ था। वर्ष 2018-19 की तुलना में वर्ष 2019.20 में बागवानी फसलों की कुल पैदावार में 0.84 प्रतिशत वृद्धि होने अनुमान है।

 

बढ़ेगा सब्जियों का कुल उत्पादन 
मंत्रालय के अनुसार बीन, परवल और कद्दू के उत्पादन में मामूली गिरावट का अनुमान है। हालांकि सब्जियों का कुल उत्पादन फसल वर्ष 2019-20 में कुछ बढ़कर 18.8 करोड़ टन रहने का अनुमान है जो पिछले साल में 18.3 करोड़ टन था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News