शेयर बाजार में भूचाल जारी, सेंसेक्स 678 और निफ्टी ने 186 अंक का लगाया गोता

punjabkesari.in Friday, Oct 29, 2021 - 04:23 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: ऑनलाइन माकेर्टप्लेस अमेजन और मोबाइल फोन निर्माता कंपनी एप्पल के कमजोर तिमाही परिणाम से वैश्विक बाजार में जारी गिरावट से निराश निवेशकों की स्थानीय स्तर पर चौतरफा बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार में आज दूसरे दिन भी भूचाल आया। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 677.77 अंक लुढ़ककर 59,306.93 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 185.60 अंक का गोता लगाकर 17,671.65 अंक पर रहा। हालांकि दिग्गज और छोटी कंपनियों के विपरीत मझौली कंपनियों में लिवाली हुई। बीएसई का स्मॉलकैप 107.17 अंक टूटकर 27,982.80 अंक पर रहा वहीं मिडकैप 41.44 अंक बढ़कर 25,277.72 अंक पर पहुंच गया।

बीएसई में कुल 3399 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें से 1819 के भाव लुढ़क गए जबकि 1427 तेजी रही वहीं 153 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 32 कंपनियों ने गोता लगाया जबकि 18 में बढ़त रही। इस दौरान रियल्टी, धातु, कंज्यूमर ड्यूरबल्स, ऑटो, हेल्थकेयर, बेसिक मैटेरियल्स समूह की 0.55 प्रतिशत की तेजी को छोड़ शेष समूहों में मंदी रही। इस दौरान टेक 1.35, पावर 0.70, तेल एवं गैस 0.52, कैपिटल गुड्स 0.73, बैंकिंग 1.12, यूटिलिटीज 0.93, दूरसंचार 0.46, आईटी 1.60, वित्त 0.95 और समूह के शेयर 1.90 प्रतिशत चढ़े।

विदेशी बाजारों में गिरावट का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.35, जर्मनी का डैक्स 0.91 और हांगकांग का हैंगसैंग 0.70 प्रतिशत उतर गया जबकि जापान के निक्केई में 0.25 और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.82 प्रतिशत की तेजी रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News