डॉ. रेड्डीज अस्पताल पोषण बाजार में उतरी, गंभीर रूप से बीमार लोगों के लिए उत्पाद पेश किया

punjabkesari.in Tuesday, Aug 25, 2020 - 04:22 PM (IST)

नई दिल्ली: डॉ. रेड्डीज लैबोरेट्रीज लिमिटेड रोगियों के लिए पोषण-आहर के बाजार में उतरी है। कंपनी ने गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए पोषक पेय ‘सेलेविडा मैक्स’ उतारा है।

हैदराबाद की कंपनी ने बयान में कहा कि इससे कैंसर, क्रिटिकल केयर और फेफड़ों की बीमारी क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिसीज (सीओपीडी) के मरीजों की पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा किया जा सकता है।

डॉ. रेड्डीज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी-ब्रांडेड बाजार (भारत और उभरते बाजार) एम वी रमन ने कहा कि हमें भारत में अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए उपयोगी पोषक-आहार के बाजार में उतरने की खुशी है। सेलेविडा मैक्स के जरिये हम पोषण खंड में अपनी उपस्थिति और मजबूत करेंगे तथा मरीजों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालना जारी रखेंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News