घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या अप्रैल में 29% घटी: इक्रा

punjabkesari.in Wednesday, May 05, 2021 - 05:37 PM (IST)

नई दिल्लीः कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर का प्रभाव अप्रैल में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या पर साफ दिखा और मार्च की तुलना में इसमें करीब 29 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निवेश सूचना एवं साख निर्धारक एजेंसी इक्रा ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि अप्रैल में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 55 लाख से 56 लाख के बीच रही। यह मार्च के 78.2 लाख की तुलना में 29 प्रतिशत कम है। यह संख्या अक्टूबर 2020 के स्तर से कम है। 

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) की ओर से हालांकि अप्रैल के आधिकारिक आंकड़े अभी जारी नहीं किए गए हैं। पिछले साल दो महीने तक नियमित यात्री उड़ानों पर पूर्ण प्रतिबंध के बाद 25 मई से घरेलू मार्गों पर उड़ानें बहाल की गई थीं। शुरू में 33 प्रतिशत उड़ानों की अनुमति दी गई थी जिसे तीन दिसंबर 2020 से बढ़ाकर 80 प्रतिशत कर दिया गया है। डीजीसीए के आंकड़ों के अनुसार, मई 2020 से फरवरी 2021 तक हवाई य़ात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती रही लेकिन मार्च 2021 में इसमें मामूली गिरावट देखी गई थी। 

इक्रा ने बताया कि अप्रैल में सीटों की उपलब्धता में भी मार्च के मुकाबले करीब 15 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। मार्च में कुल 71,300 उड़ानें रवाना हुईं जबकि अप्रैल में यह संख्या घटकर 60,300 पर आ गई। इससे जाहिर होता है कि कोविड-19 के कारण लोग हवाई यात्रा करने से बच रहे हैं। इक्रा की उपाध्यक्ष किंजल साह ने बताया कि मार्च और फरवरी में रोजाना औसतन दो हजार 300 उड़ानें रवाना हुईं। अप्रैल में यह संख्या दो हजार पर रही। अप्रैल में प्रति उड़ान यात्रियों की संख्या भी मार्च के 109 से घटकर 93 पर आ गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News