नकदी पैकेज की दूसरी किश्त जारी होने के बाद मार्च में डिस्कॉम बकाया घटकर 74,000 करोड़ रुपए हुआ

punjabkesari.in Wednesday, Apr 21, 2021 - 03:39 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः पीएफसी कंसल्टिंग लिमिटेड के आंकड़ों के मुताबिक बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) का बकाया इस साल मार्च में इससे पिछले महीने के मुकाबले 15,118 करोड़ रुपए घटकर 74,510 करोड़ रुपए रह गया। नकदी पैकेज की दूसरी किश्त जारी होने के चलते यह कमी आई। फरवरी 2021 में बकाया राशि 89,628 करोड़ रुपए थी। 

बिजली आपूर्ति बिलों का भुगतान करने के लिए बिजली उत्पादक कंपनियां डिस्कॉम को 45 दिन का समय देती हैं। इससे अधिक समय होने पर अधिकांश मामलों में ब्याज चुकाना पड़ता है। 

केंद्र सरकार ने मई 2020 में डिस्कॉम के लिए 90,000 करोड़ रुपए के नकदी पैकेज की घोषणा की थी, जिसके तहत उन्हें पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) और आरईसी लिमिटेड से किफायती दरों पर ऋण मिलेगा। नकदी पैकेज के तहत पीएफसी और आरईसी ने मिलकर अब तक 78,855 करोड़ रुपए जारी किए हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News