आज फिर गिरे डीजल के दाम, जानें एक लीटर पेट्रोल का भाव

punjabkesari.in Monday, Sep 21, 2020 - 11:07 AM (IST)

नई दिल्ली: सरकारी तेल कंपनियों ने आज डीजल की कीमतों में नरमी की है। लेकिन पेट्रोल की कीमतें आज स्थिर बनी हुई है। पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में कल पेट्रोल का भाव 81.14 रुपये पर ही टिका रहा, लेकिन डीजल 15 पैसे प्रति लीटर घट कर 71.43 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। IOCL के मुताबिक, दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 81.14 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में 87.82 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 82.67 और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 84.21 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है।

PunjabKesari
चार महानगर के अलावा, नोएडा में पेट्रोल 81.64, रांची में 80.79, लखनऊ में 81.54 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। वहीं, डीजल की बात करें तो दिल्ली में एक लीटर डीजल का भाव 71.43 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में 77.87 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में एक लीटर डीजल 74.94 और चेन्नई में एक लीटर डीजल 76.85 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। 

PunjabKesari
इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के भाव में नरमी जारी है, जिसका सीधा फायदा आम जनता को मिल रहा है। आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट आने की उम्‍मीद है। क्‍योंकि कोरोना का कहर के कारण कच्चे तेल के दाम में भारी गिरावट आई है। बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव 40 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया है, जो कि जून के बाद का सबसे निचला स्तर है।

PunjabKesari
ऐसे चेंक करें अपने-अपने शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव
पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News