राजधानी में रिकॉर्ड स्तर पर डीजल के भाव, जानिए आज कितनी बढ़ी कीमत

punjabkesari.in Sunday, Jul 26, 2020 - 10:59 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः पेट्रोल और डीजल के मोर्चे पर आम आदमी को बड़ा झटका लगा है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज डीजल की कीमतों (Diesel Price) में 13 से 15 पैसे तक की बढ़ोतरी की है। इसी के साथ दिल्ली में एक लीटर डीजल का भाव रिकॉर्ड 82 रुपए के करीब पहुंच गया है। हालांकि तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। इसके दाम में अंतिम बार बीते 29 जून को बढ़ोतरी हुई थी।

PunjabKesari

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल का भाव 80.43 रुपए और डीजल का भाव 15 पैसे बढ़कर रिकॉर्ड 81.94 रुपए प्रति लीटर के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच चुकी है। डीज़ल की कीमतें बढ़ने से अब रोजमर्रा की चीज़ें महंगी हो रही हैं। माल ढुलाई का भाड़ा बढ़ने से फल-सब्जियों की कीमत में उछाल आना तय है। वहीं, एफएमसीजी वस्तुओं की कीमतों में भी इजाफा हो सकता है।

PunjabKesari

अन्य महानगरों में क्या हैं कीमतें
इंडियन ऑयल के अनुसार मुंबई में पेट्रोल की कीमत 87.19 रुपए प्रति लीटर है। वहीं डीजल 14 पैसे महंगा होकर 79.97 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। कोलकाता में आज पेट्रोल 82.10 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल की कीमत 13 पैसे बढ़कर 77.04 रुपए प्रति लीटर हो गई है। इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 83.63 रुपए प्रति लीटर है, जबकि डीजल 13 पैसे महंगा हुआ है और अब नई कीमत 78.86 रुपए प्रति लीटर हो गई है।

PunjabKesari

इस सप्ताह कच्चे तेल कीमतों में लगभग स्थिरता
इस सप्ताह के शुरूआती दिनों को छोड़ दिया जाए तो शेष दिन कच्चे तेल की कीमतों में शांति रही। बीते मंगलवार को ही कच्चा तेल चढ़ कर चार महीने के उच्चतम स्तर पर चला गया था। लेकिन उसके बाद से ही इसमें मामूली नरमी या तेजी का रूख है। बीते शुक्रवार को भी कारोबार की समाप्ति पर यह 0.22 डॉलर की तेजी के साथ बंद हुआ था।

सुबह 6 बजे से लागू होती हैं नई दरें
प्रति दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

जानें देश के बड़े शहरों में आज के पेट्रोल डीजल के नए दाम

  • दिल्ली- पेट्रोल 80.43 रुपए और डीजल 81.94 रुपए प्रति लीटर है
  • मुंबई- पेट्रोल के दाम 87.19 रुपए और डीजल 80.11 रुपए प्रति लीटर है
  • कोलकाता- पेट्रोल 82.10 रुपए और डीजल 77.04 रुपए प्रति लीटर है
  • चेन्नई- पेट्रोल 83.63 रुपए और डीजल के दाम 78.86 रुपए प्रति लीटर है
  • नोएडा- पेट्रोल 81.08 रुपए और डीजल 73.83 रुपए प्रति लीटर है
  • गुरुग्राम- पेट्रोल 78.64 रुपए और डीजल 73.98 रुपए प्रति लीटर है
  • लखनऊ- पेट्रोल 80.98 रुपए और डीजल 73.76 रुपए प्रति लीटर है
  • पटना- पेट्रोल 83.31 रुपए और डीजल 78.72 रुपए प्रति लीटर है
  • जयपुर- पेट्रोल 87.57 रुपए और डीजल 82.64 रुपए प्रति लीटर है 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News