DHFL मामला: ऑडिटर ने 6,182 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के एक और लेन-देन का पता लगाया

punjabkesari.in Monday, Feb 22, 2021 - 06:14 PM (IST)

नई दिल्लीः दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन (डीएचएफएल) ने सोमवार को कहा कि उसके लेन-देन की लेखा परीक्षा कर रहे ऑडिटर ग्रांट थॉर्नटन ने कंपनी में 6,182 करोड़ रुपए के एक और फर्जी लेनदेन की सूचना दी है। डीएचएफएल ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा कि कंपनी के प्रशासक ने लेन-देन ऑडिटर के रूप में नियुक्त पेशेवर एजेंसी से एक प्रारंभिक रिपोर्ट प्राप्त की, जिसमें कहा गया है कि कुछ लेनदेन ऐसे हैं, जिनमें मूल्य को कम आंका गया है, धोखाधड़ी वाले हैं और पक्षपाती हैं। 

कंपनी ने कहा कि इस धोखाधड़ी भरे लेनदेन के मौद्रिक प्रभाव को लगभग 6,182.11 करोड़ रुपए आंका गया है, जिसमें 210.85 करोड़ रुपए ब्याज के रूप में हुए नुकसान के भी शामिल हैं। डीएचएफएल का प्रबंधन कंपनी में धोखाधड़ी का पता चलने के बाद अभी दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) के तहत नियुक्त प्रशासक के मातहत है। प्रशासक ने कंपनी द्वारा किए गए लेन-देन का ऑडिट करने के लिए ग्रांट थॉर्नटन को नियुक्त किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News