DHFL के ऑडिटर ने 1,424 करोड़ रुपए की और धोखाधड़ी पकड़ी

punjabkesari.in Saturday, Mar 06, 2021 - 10:35 AM (IST)

नई दिल्लीः दीवान हाउसिंग फाइनेंस लि. (डीएचएफएल) ने शुक्रवार को कहा कि उसके प्रशासक ने 1,424 करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी के सिलसिले में राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी), मुंबई में अतिरिक्त हलफनामा दिया है। कंपनी फिलहाल एनसीएलटी में कॉरपोरेट ऋण समाधान प्रक्रिया में है।

2018 के आईएलएंडएफएस संकट के बाद कंपनी का संचालन प्रशासक द्वारा किया जा रहा है। कंपनी के प्रशासक ने कंपनी के कामकाज की जांच के लिए ग्रांट थॉर्नटन को नियुक्त किया है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा गया है कि प्रशासक को लेनदेन आडिटर से शुरुआती रिपोर्ट मिल गई है जिससे पता चलता है कि कुछ लेनदेन का मूल्य कम कर दिखाया गया। ये लेनदेन धोखाधड़ी वाले प्रतीत होते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News