सालभर में 10 गुना बढ़ी फ्यूल कार्ड्स की डिमांड, होम लोन के मामले में भी हुआ बड़ा बदलाव

punjabkesari.in Wednesday, Dec 22, 2021 - 12:40 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों के कारण देश में फ्यूल कार्ड्स जैसे खास क्रेडिट कार्ड्स की डिमांड करीब 10 गुना बढ़ी है। देश में इस्तेमाल हो रहे कुल क्रेडिट कार्ड में फ्यूल कार्ड्स की हिस्सेदारी बढ़कर 13.1 फीसदी हो गई है, जो बीते साल 4.95 फीसदी थी। अब सारे दफ्तर और स्कूल-कॉलेज खुल गए हैं, लिहाजा निकट भविष्य में भी फ्यूल कार्ड्स की जोरदार डिमांड बनी रहेगी।

बैंक बाजार की मनीमूड रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल क्रेडिट कार्ड्स इस्तेमाल करने वाली महिलाओं की संख्या करीब 50% बढ़ी है। देश के कुल क्रेडिट कार्ड यूजर्स में महिलाओं की संख्या 12% हो गई, जबकि 2020 में यह आंकड़ा 8.41% था। किशोरियां ज्यादा क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल कर रही हैं।

पहली तिमाही होम लोन का औसत साइज बढ़ा
होम लोन के मामले में भी इस साल बड़ा बदलाव आया है। 2021 की पहली तिमाही में होम लोन का औसत साइज बढ़कर 28.43 लाख रुपए हो गया, जो 2020 की चौथी तिमाही में 27.74 लाख रुपए था। इसके बाद कोविड महामारी की दूसरी लहर के दौरान इस मामले में थोड़ी कमी आई लेकिन साल की तीसरी तिमाही के बाद से रिकवरी शुरू हो गई। अब हालात ऐसे हो गए हैं कि देश में डेढ़ करोड़ रुपए से भी ज्यादा बड़े लोम लोन की डिमांड निकलने लगी है।

क्रेडिट स्कोर मजबूत रखने में महिलाएं पुरुषों से ज्यादा संजीदा
मनीमूड रिपोर्ट के मुताबिक, फाइनेंशियल हैबिट्स के मामले में पुरुषों से महिलाएं ज्यादा सतर्क हैं। इस साल 72 फीसदी महिलाओं का क्रेडिट स्कोर 700 या इससे ज्यादा रहा, जबकि इतना क्रेडिट स्कोर वाले पुरुषों की तादाद 66 फीसदी है। यही नहीं, जहां 40 फीसदी महिलाओं का क्रेडिट स्कोर 800 से ऊपर रहा, वहीं इतना स्कोर वाले पुरूष 35.6 फीसदी ही रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News