कोरोना का असर: विमान ईंधन व पेट्रोल-डीजल की डिमांड गिरी, LPG की मांग बढ़ी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2020 - 11:32 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः कोरोना वायरस की वजह से देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है। इस लॉकडाउन की वजह से वाहनों के आवागमन पर रोक है, जिसके कारण देश में मार्च महीने में पेट्रोल की मांग 15.5 फीसदी और डीजल की मांग 24 फीसदी कम हुई है। 

ATF की बिक्री में भी कमी
विमानों में इस्तेमाल होने वाले विमान ईंधन (एटीएफ) की बिक्री भी मार्च में 31 फीसदी तक घट गई। तमाम कारोबारी गतिविधियों के निलंबित रहने के साथ ही सड़कों पर वाहनों और आकाश में विमानों की उड़ानों पर रोक लगी है।

रसोई गैस सिलैंडर की मांग बढ़ी
हालांकि इस दौरान घरेलू रसोई गैस सिलैंडर (एलपीजी) की मांग बढ़ी है। लॉकडाउन की घोषणा के बाद लोगों ने घरेलू सिलैंडर की बुकिंग तेज कर दी जिससे इनकी खपत बढ़ी है।

इतनी हुई बिक्री
पेट्रोलियम उद्योग के अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक, मार्च 2020 में पेट्रोल की बिक्री एक साल पहले के इसी माह के 22 लाख टन से घटकर 15.59 लाख टन रह गई। इसी प्रकार देश में सबसे ज्यादा खपत वाले डीजल की खपत 24.2 फीसदी गिरकर मार्च में 48 लाख टन रह गई। इससे पहले मार्च 2019 में देश में 63.4 लाख टन डीजल की बिक्री दर्ज की गई थी।

इसी प्रकार विमान ईंधन की बिक्री भी पिछले साल मार्च में हुई 22 लाख टन के मुकाबले घटकर 21.85 लाख टन रह गई। हालांकि, लोगों की रसोई गैस सिलैंडर बुकिंग बढ़ने से मार्च में इनकी मांग 3.1 फीसदी बढ़कर 22.50 लाख टन पर पहुंच गई। मामले में उद्योग सूत्रों का कहना है कि अप्रैल में भी ईंधन खपत का यही रुझान जारी रहने की उम्मीद है। लॉकडाउन के अप्रैल मध्य तक जारी रहने के बाद ऐसे संकेत हैं कि इसके बाद भी कुछ हिस्सों में प्रतिबंध जारी रह सकता है।

आज इतना है पेट्रोल-डीजल का दाम
मालूम हो कि आईओसीएल की वेबसाइट के अनुसार, आज दिल्ली, कोलकाता मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत क्रमश: 69.59, 73.30, 76.31 और 72.28 रुपए है। डीजल की बात करें, तो दिल्ली, कोलकाता मुंबई और चेन्नई में इसका दाम क्रमश: 62.29, 65.62, 66.21 और 65.71 रुपए है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News