दिल्ली के व्यापारी बाजार को कोविड प्रतिबंधों से मुक्त करने के पक्ष मेंः कैट सर्वेक्षण

punjabkesari.in Sunday, Jan 23, 2022 - 10:06 AM (IST)

नई दिल्लीः खुदरा कारोबारियों के संगठन कैट के एक सर्वेक्षण में दिल्ली के अधिकांश व्यापारियों ने बाजारों को कोविड प्रतिबंधों से मुक्त करने और सप्ताह के सभी दिन बाजार खोलने के पक्ष में राय दी है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने शनिवार को इस सर्वेक्षण के नतीजे जारी करते हुए कहा कि उसने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को एक पत्र भेजकर राष्ट्रीय राजधानी में कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए प्रतिबंधों में ढील देने की मांग की है।

कैट ने कहा, ‘‘ऐसे वक्त में जब संक्रमण की दर में हर दिन गिरावट आ रही है, देश की राजधानी दिल्ली में जारी कोविड प्रतिबंधों का दिल्ली के व्यापारियों को काफी हद तक विरोध किया है।’’ कैट ने यह ऑनलाइन सर्वेक्षण शुक्रवार और शनिवार को किया, जिसमें व्यापारियों से दिल्ली में लगे कोविड प्रतिबंधों के जारी रहने के बारे में राय देने को कहा गया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News