जन्माष्टमी पर दिल्ली सर्राफा बाजार बंद

punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2019 - 05:14 PM (IST)

नई दिल्लीः कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार बंद रहा जबकि सप्ताहांत पर वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई है। स्थानीय सर्राफा कारोबारियों के अनुसार जन्माष्टमी के अवसर पर बाजार में अवकाश रहा। सोमवार को सामान्य कारोबार होगा। सप्ताहांत पर शुक्रवार को वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई है। 

लंदन तथा न्यूयार्क से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सोना हाजिर 1526.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इसके साथ ही दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 1527.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया। पीली धातु की तरह सफेद धातु में भी जबरदस्त तेजी रही। चांदी हाजिर 17.39 डॉलर प्रति औंस बोली गई। 

अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ युद्ध से वैश्विक स्तर पर व्यापार तनाव बढृने की आशंका में निवेशकों के सुरक्षित निवेश के लिए कीमती धातुओं की ओर रूख करने से यह तेजी आई है। चीन ने अमेरिकी उत्पादों पर 75 अरब डॉलर का शुल्क बढ़ा दिया है जिस पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी यहां की कंपनियों को चीन से निकलने की सलाह दी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News