फिर बढ़ने वाला है केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता! जानिए अब कितना मिलेगा DA

punjabkesari.in Tuesday, Sep 07, 2021 - 11:28 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को एक और बड़ी खुशखबरी देने वाली है। केंद्र ने जुलाई में महंगाई भत्ता 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी और हाउस रेंट अलाउंस 24 फीसदी से बढ़ाकर 27 फीसदी किया था लेकिन उन्हें 18 महीने का एरियर नहीं मिला है। वहीं, जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) एक बार फिर से 3 फीसदी बढ़ा सकती है जिसके बाद महंगाई भत्ता बढ़कर 31 फीसदी हो जाएगा लेकिन इसका ऐलान कब होगा इसकी पुख्ता जानकारी अभी नहीं मिली है।

डीए एरियर पर जून 2021 में हुई थी अहम बैठक
बता दें कि केंद्र ने कोरोना वायरस महामारी के कारण महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी (DA Hike) को मई 2020 में रोक दिया था। केंद्रीय कर्मचारी महंगाई भत्‍ते में बढ़ोतरी के बाद से डीए एरियर की मांग कर रहे हैं। नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम (NCJCM), डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेंनिग (DoPT) और वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) के बीच इसको लेकर 26-27 जून 2021 में बैठक हुई थी। हालांकि, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। केंद्र ने 17 फीसदी की दर से दिया जा रहा कर्मचारियों का महंगाई भत्ता कोरोना महामारी के दौरान करीब डेढ़ साल तक रोक दिया था। 

जानकारों के मुताबिक, लेवल-1 के कर्मियों का डीए एरियर 11,880 रुपए से 37,554 रुपए के बीच बनता है। वहीं, लेवल-14 (पे-स्केल) के कर्मचारी को डीए के 1,44,200 रुपए से लेकर 2,18,200 रुपए तक मिलेंगे।

महंगाई का असर कम करने को दिया जाता है डीए
पिछले साल के मुकाबले कुल महंगाई भत्ता 11 फीसदी बढ़ चुका है। सरकार ने जुलाई 2021 से इसे 28 फीसदी कर दिया है। अब जून 2021 में अगर यह 3 फीसदी बढ़ता है तो इसके बाद महंगाई भत्ता 31 फीसदी पर पहुंच जाएगा। दूसरे शब्‍दों में कहें तो अगर एक कर्मचारी की बेसिक सैलरी 50,000 रुपए है तो उसे 15,500 रुपए डीए मिलेगा। वहीं, केंद्र की तर्ज पर राज्यों ने भी डीए बढ़ाने का फैसला किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News