इलेक्ट्रिक वाहन उपकरण श्रेणी में निवेश जारी रखेगी डाना

punjabkesari.in Monday, Dec 20, 2021 - 02:16 PM (IST)

मुंबईः अमेरिकी वाहन कलपुर्जा निर्माता डाना ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में अपने लिए बढ़ती संभावनाएं देखते हुए अपने सभी संयंत्रों में निवेश जारी रखने की घोषणा की है। डाना के भारत में 18 संयंत्र हैं जिनमें साझा उद्यमों के अलावा इलेक्ट्रिक वाहन के लिए खास तौर पर केंद्रित पुणे इकाई भी शामिल है। डाना के भारतीय कारोबार प्रमुख गजानन गंधे ने कहा कि आने वाले समय में भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के विस्तार की अच्छी संभावनाएं हैं। 

उन्होंने कहा, "हमें लगता है कि डाना के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों के उपकरण बाजार में काफी संभावनाएं हैं लिहाजा हम इन पर निवेश कर रहे हैं। इसी वजह से हम 60-70 प्रतिशत स्थानीयकरण भी कर रहे हैं।" उन्होंने कहा कि इससे भारत में भावी जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी। डाना ने कुछ महीने पहले स्विच मोबिलिटी में निवेश किया था जो इलेक्ट्रिक वाहनों के उपकरण बनाने के लिए अशोक लेलैंड के साथ काम कर रही है। डाना ने कहा, "खास तौर पर कम दूरी की आवाजाही वाले इलेक्ट्रिक वाहनों में कंपनी के लिए अच्छी संभावनाएं नजर आ रही हैं।"
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News