डालमिया भारत लिमिटेड का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 6.10% घटकर 600 करोड़ रुपए पर

punjabkesari.in Tuesday, May 10, 2022 - 03:26 PM (IST)

नई दिल्लीः सीमेंट विनिर्माता डालमिया भारत लिमिटेड ने मंगलवार को बताया कि मार्च 2022 में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 6.10 प्रतिशत घटकर 600 करोड़ रुपए रह गया। डालमिया भारत ने शेयर बाजार को बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 की इसी अवधि में उसने 639 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। 

आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 7.26 प्रतिशत बढ़कर 3,380 करोड़ रुपए हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 3,151 करोड़ रुपए थी। डालमिया भारत का कुल खर्च इस दौरान 3,077 करोड़ रुपए रहा, जबकि वित्त वर्ष 2020-21 की इसी अवधि में यह आंकड़ा 2,770 करोड़ रुपए था। बीते वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च अवधि के दौरान कंपनी की बिक्री 3.12 प्रतिशत बढ़कर 66 लाख टन पर पहुंच गई, जबकि एक साल पहले की इसी अवधि में यह 64 लाख टन थी।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News