सीवीसी ने सरकार को 35.77 करोड़ रुपए का लाभांश दिया

punjabkesari.in Saturday, May 23, 2020 - 11:56 AM (IST)

नई दिल्लीः सेंट्रल वेयरहाउस कॉरपोरेशन (सीडब्ल्यूसी) ने शुक्रवार को खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान को 35.77 करोड़ रुपए का लाभांश चेक सौंपा। सीडब्ल्यूसी ने 2019-20 के वित्तीय वर्ष के दौरान लगभग 1,710 करोड़ रुपए का टर्नओवर हासिल किया, जो अभी तक का सर्वाधिक है। 

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि कंपनी के प्रबंध निदेशक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान को 35.77 करोड़ रुपए का लाभांश चेक सौंपा। सीडब्ल्यूसी ने 2019-20 के लिए अपनी चुकता पूंजी के लिए 95.53 प्रतिशत पर अंतरिम लाभांश घोषित किया है, जबकि पिछले वर्ष में यह 72.20 प्रतिशत था। 

कुल 64.98 करोड़ रुपए के लाभांश में भारत सरकार की हिस्सेदारी 35.77 करोड़ रुपए की है, क्योंकि केंद्र सरकार के पास कंपनी में 55 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वित्त वर्ष 2019-20 के लिए अंतिम लाभांश शेयरधारकों की वार्षिक आम बैठक में घोषित किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News