Cryptocurrency Ban की चिंताओं के बीच निर्मला सीतारमण का बड़ा बयान-''सरकार जल्द क्रिप्टो पर बिल पेश करेगी ''

punjabkesari.in Tuesday, Nov 30, 2021 - 01:23 PM (IST)

नई दिल्ली: Cryptocurrency Ban की चिंताओं के बीच आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में कहा है कि सरकार जल्द ही क्रिप्टोकरेंसी को लेकर बिल पेश करने जा रही है। वित्त मंत्री ने संसद में बताया कि क्रिप्टोकरेंसी को लेकर रेगुलेशन पर विस्तार में चर्चा की गई है।
 

राज्यसभा में प्रशनकाल के दौरान निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह जोखिम वाला क्षेत्र है और पूरे रेगुलेटरी फ्रेमवर्क में नहीं है।उन्होंने आगे बताया कि इसके विज्ञापन को बैन करने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है। RBI और सेबी के जरिए जागरूकता फैलाने के लिए कदम उठाए गए हैं, वित्त मंत्री ने बताया कि सरकार जल्द ही बिल पेश करेगी।
 

 क्रिप्टो के विज्ञापनों पर निर्मला सीतारण ने कहा कि यहां ASCI हैं, जो विज्ञापनों को नियंत्रित करती हैं। उन्होंने कहा कि इसके सभी नियमों को देखा जा रहा है। उन्होंने संसद में बताया कि सरकार जल्द बिल कैबिनेट से बिल पारित करने के बाद उसे लाएगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News