क्रिप्टो में थोड़ी रिकवरी, संशय बरकरार- बिटकॉइन निचले स्तर से 7 लाख रुपए चढ़ा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 24, 2021 - 11:14 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कल रात आई तेज गिरावट के बाद अब भारत में क्रिप्टोकरेंसी ने रिकवर करना शुरू कर दिया है।  बिट कॉइन की कीमतें अब निचले स्तर से करीब  7 लाख रुपए रिकवर कर गई हैं लेकिन यह अब भी अंतर राष्ट्रीय बाजार के मुकाबले 10 प्रतिशत नीचे कारोबार कर रहा है। वजीर एक्स पर बिटकॉइन की कीमत 40 लाख से ऊपर चल रही है जबकि इस से पहले यह 33 लाख 50 हजार तक लुढ़क गया था। अन्य क्रिप्टोकरेंसी में भी अब रिकवरी देखी जा रही है हालांकि निचले स्तर पर इस में खरीददारी हो रही है लेकिन अभी फिलहाल इसके भविष्य को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।


क्रिप्टोकरेंसीज में भारी गिरावट
इससे पहले बता दें कि आज यानी बुधवार को भारतीय एक्सचेजों पर क्रिप्टोकरेंसीज में भारी गिरावट देखी गई। बुधवार सुबह 10.20 के आसपास wazirx.com पर बिटकॉइन (Bitcoin) करीब 11 फीसदी की गिरावट के साथ 40,40,402 रुपए पर, Shiba Inu (SHIB) करीब 17 फीसदी की गिरावट के साथ 0.002900 रुपए पर, टीथर (USDT) करीब 12 फीसदी की गिरावट के साथ 70.50 रुपए पर, ETH (Ethereum) करीब 9 फीसदी की गिरावट के साथ 3,03,849 रुपए पर और डॉजकॉइन करीब 11 फीसदी की गिरावट के साथ 15.83 रुपए पर चल रहा था।

PunjabKesari

क्रिप्टो करेंसी पर पाबंदी लगाने के लिए सरकार लाने जा रही  है बिल 
वहीं इन सब के बीच सभी क्रिप्टो करेंसी पर पाबंदी लगाने के लिए सरकार इस बार संसद के शीतकालीन सत्र में 'द क्रिप्टो करेंसी एंड रेगुलेशन ऑफ ऑफिसियल डिजिटल करेंसी बिल 2021' (The Cryptocurrency & Regulation of Official Digital Currency Bill, 2021) लाएगी। 

  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News