जल्दी शुरू होगी गन्ने की पेराई, कीमतें होंगी कम

punjabkesari.in Thursday, Aug 31, 2017 - 02:54 PM (IST)

नई दिल्लीः चीनी की ऊंची कीमतों को देखते हुए उत्तर प्रदेश की चीनी मिलें इस साल गन्ने की पेराई जल्द शुरू कर सकती हैं। बता दें कि मिलें नवंबर मध्य से गन्ने की पेराई शुरू करती हैं लेकिन इस साल पेराई का काम अक्टूबर से ही शुरू हो सकता है।

कीमतों में आएगी कमी 
पेराई जल्द शुरू होने से देश में चीनी की सप्लाई बढ़ेगी और कीमतों में कमी आएगी। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरे साल गन्ने की बंपर फसल देखने को मिली है। उद्योग का अनुमान है कि उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरे साल 2017-18 में गन्ने का भारी उत्पादन होगा। राज्य में 2016-17 के दौरान 82 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News