कमजोर हाजिर मांग से कच्चा तेल की कीमतों में गिरावट

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2020 - 03:25 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: विदेशी बाजारों में कच्चातेल कीमतों में तेजी के रुख के बावजूद कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार कम करने के कारण वायदा कारोबार में कच्चे तेल का वायदा भाव मंगलवार को 12 रुपये की गिरावट के साथ 4,120 रुपये प्रति बैरल रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जनवरी महीने की डिलिवरी वाले कच्चे तेल का भाव 12 रुपये यानी 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,120 रुपये प्रति बैरल रह गया। 

 

इसमें 25,638 लॉट के लिये कारोबार हुआ। कच्चा तेल फरवरी डिलिवरी का भाव नौ रुपये यानी 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,135 रुपये प्रति बैरल रह गया। इसमें 1,661 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कमजोर हाजिर मांग के बीच व्यापारियों के सौदों की कटान से वायदा कारोबार में कच्चातेल की कीमतों में गिरावट आई। 

 

वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल का भाव 0.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 58.18 डॉलर प्रति बैरल और मानक ब्रेंट क्रूड 0.26 प्रतिशत बढ़कर 64.37 डॉलर प्रति बैरल हो गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News