बैंकों का ऋण 6.13%, जमा 11.04 प्रतिशत बढ़ी

punjabkesari.in Saturday, Jul 18, 2020 - 10:10 AM (IST)

मुंबईः बैंकों का ऋण तीन जुलाई को समाप्त पखवाड़े में 6.13 प्रतिशत बढ़कर 102.91 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इस दौरान बैंकों की जमा 11.04 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 140.75 लाख करोड़ रुपए रही। रिजर्व बैंक के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। पांच जुलाई, 2019 को समाप्त पखवाड़े में बैंकों का ऋण 96.97 लाख करोड़ रुपए और जमा 126.75 लाख करोड़ रुपए रही थी। इससे पिछले यानी 19 जून, 2020 को समाप्त पखवाड़े में बैंकों का ऋण 6.18 प्रतिशत और जमा 11 प्रतिशत बढ़ी थी। 

आंकड़ों के अनुसार, मई में गैर खाद्य ऋण की वृद्धि दर सालाना आधार पर घटकर 6.8 प्रतिशत रह गई, जो इससे पिछले साल इसी अवधि में 11.4 प्रतिशत रही थी। आंकड़ों के अनुसार 22 मई, 2020 को बकाया बढ़ा हुआ गैर-खाद्य ऋण 90.3 लाख करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले 24 मई, 2019 को यह 84.51 लाख करोड़ रुपए था। उद्योग को बैंक ऋण की वृद्धि दर घटकर 1.7 प्रतिशत रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 6.4 प्रतिशत रही थी। 

सेवा क्षेत्र को ऋण की वृद्धि घटकर 11.2 प्रतिशत रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 14.8 प्रतिशत रही थी। व्यक्तिगत ऋण की वृद्धि घटकर 10.6 प्रतिशत रह गई, जो मई, 2019 में 16.9 प्रतिशत रही थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News