आर्थिक वृद्धि के लिए नवीन उत्पाद बनाना, निवेश को बढ़ावा देना महत्वपूर्ण: सीतारमण

punjabkesari.in Friday, May 20, 2022 - 12:06 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को कहा कि आर्थिक वृद्धि के प्रभाव को उच्चतम स्तर पर ले जाने के लिए नवीन वित्तीय उत्पादों और सेवाओं को तैयार करना तथा रणनीतिक निवेश को प्रोत्साहित करना महत्वपूर्ण है। सीतारमण ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित नव विकास बैंक (एनडीबी) के गवर्नरों के बोर्ड की सातवीं वार्षिक बैठक में बहुपक्षवाद के महत्व और आर्थिक सुधार के लिए वैश्विक सहयोग की भावना को भी रेखांकित किया। उन्होंने माना कि बाजार की उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए एनडीबी ने खुद को एक विश्वसनीय विकास भागीदार के रूप में सफलतापूर्वक स्थापित किया है। 

केंद्रीय वित्त मंत्री ने इस दौरान एनबीडी के गुजरात में स्थित गिफ्ट सिटी में क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित करने की दिशा में हुई प्रगति की भी सराहना की। वित्त मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘एनबीडी ने भारत में अबतक 21 परियोजनाओं के लिए 7.1 अरब डॉलर की सहायता को मंजूरी दी है। इसमें अर्थव्यवस्था और स्वास्थ्य क्षेत्र का समर्थन के लिए दो अरब डॉलर का आपातकालीन ऋण भी शामिल है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News