पटाखे बैन से व्यापारियों का दिवाली उत्साह पड़ा ठंडा, रोक से लाखों का नुकसान

punjabkesari.in Tuesday, Nov 10, 2020 - 04:52 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली में पटाखे जलाने पर पूरी तरह रोक लगाने के बाद व्यापारियों और दुकानदारों की दिवाली धुंआ हो गई है। व्यापारियों का कहना है कि उन्होंने लाखों रुपए के पटाखों का स्टॉक दिवाली के लिए रखा था अब इस पर उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। 

पटाखा व्यापारी परेशान
दिल्ली के जामा मस्जिद और सदर बाजार क्षेत्र के पटाखा व्यापारियों को इस बार दिवाली में अच्छी कमाई की उम्मीद थी। उन्होंने दिवाली, छठ पूजा, गुरुपर्व और आने वाले शादियों के मौसम के लिए पूरी तैयारियां कर रखी थीं। जामा मस्जिद के एक पटाखा व्यापारी ने कहा, ‘‘पुलिस ने हमें दुकानें खोलने से रोक दिया है। हमने सैकड़ों किलो पटाखे खरीद कर रखे हैं। यह मौसम विशेष में बिकने वाला उत्पाद है, यदि एक-दो माह में इसे नहीं बेचा गया तो यह बेकार हो जाएगा।'' 

PunjabKesari

व्यापारियों ने बताया कि प्रशासन ने 650 किलो तक पटाखों के लिए अस्थायी लाइसेंस जारी किए थे। हालांकि, सामान्य तौर पर वह बाजार में मांग और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 400 से 500 किलो तक ही पटाखे खरीदकर रखते हैं। पटाखे बेचने का स्थायी लाइसेंस रखने वाले व्यापारी 1,000 किलो अथवा इससे अधिक स्टॉक अपने पास रख सकते हैं। 

PunjabKesari

पटाखों की बिक्री पर रोक, बांटने पर नहीं 
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पटाखों के अस्थायी लाइसेंस के लिए कुल 260 आवेदन प्राप्त हुए थे। इसमें से सभी शर्तों को पूरा करने वाले 138 आवेदनों को लाइसेंस जारी किए गए। सदर बाजार पटाखा विक्रेता संघ के महासिचव हरदीप छाबड़ा ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि मैं अपने पास रखे पटाखों के भंडार का अब क्या करूंगा, हो सकता है कि मैं इसे लोगों के बीच बांट दूं। पटाखों की बिक्री पर रोक लगी है उनको बांटने पर तो कोई रोक नहीं है।'' 

PunjabKesari

धरने पर बैठे पटाखा व्यापारी
छाबड़ा ने कहा कि पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने के सरकार के फैसले के खिलाफ पटाखा व्यापारी सदर बाजार में धरने पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ समस्या का समाधान ढूंढने के लिए बैठक करने की भी योजना बनाई गई है। एक व्यापारी ने कहा, ''यदि सरकार की योजना पटाखे जलाने पर रोक लगाने की थी तो उसे पहले ही अपना फैसला सुना देना चाहिए था ताकि व्यापारी त्योहारी मौसम के लिए पटाखे खरीदकर नहीं रखते और हमें लाखों रुपये का नुकसान नहीं उठाना पड़ता।''

दिल्ली सरकार ने राज्य में 30 नवंबर तक पटाखे जलाने पर रोक लगा दी। दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में बढ़ते प्रदूषण की वजह से दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में पटाखे जलाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी। माना जा रहा है कि त्योहारी मौसम और बढ़ते प्रदूषण की वजह से दिल्ली में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News