देश का विदेशी मुद्रा भंडार नई ऊंचाई पर

punjabkesari.in Saturday, Jan 06, 2018 - 09:43 AM (IST)

नई दिल्लीः देश का विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार दूसरे सप्ताह तेजी देखने को मिली। 29 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में यह 4.444 अरब डॉलर बढ़कर 409.366 अरब डॉलर की सर्वकालिक रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गया। इससे पिछले सप्ताहांत में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 3.53 अरब डॉलर बढ़कर 404.921 अरब डॉलर हो गया था।

भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि विदेशी मुद्रा आस्तियों में भारी तेजी के कारण यह तेजी आई है। यह कुल विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। विदेशी मुद्रा भंडार पिछले वर्ष आठ सितंबर को पहली बार 400 अरब डॉलर के स्तर को लांघ गया था लेकिन उसके बाद में उसमें घट बढ़ होती रही। समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा परिसपंत्तिया 4.423 अरब डॉलर बढ़कर 385.103 अरब डॉलर का हो गईं।

अमरीकी डॉलर में अभिव्यक्त किए जाने वाले एफसीए में मुद्राभंडार में रखे गए यूरो, पौंड और जापानी येन जैसे गैर.अमरीकी मुद्राओं की तेजीः अवमूल्यन के प्रभावों को शामिल किया जाता है। स्वर्ण आरक्षित भंडार 20.716 अरब डॉलर पर अपरिर्वितत बना रहा। रिजर्व बैंक ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आई.एम.एफ.) में विशेष निकासी अधिकार 89 लाख डॉलर बढ़कर 1.511 अरब डॉलर हो गया। इसने कहा है कि आई.एम.एफ. में देश का मुद्राभंडार भी 1.21 करोड़ डॉलर बढ़कर 2.035 अरब डॉलर हो गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News