कोरोना वायरस: एयरएशिया इंडिया की डॉक्टरों के लिए बिना आधार किराए के 50,000 टिकटों की पेशकश

punjabkesari.in Monday, Jun 01, 2020 - 09:44 PM (IST)

मुंबईः सस्ती उड़ान सेवा देने वाली कंपनी एयरएशिया इंडिया ने डॉक्टरों के लिए विशेष 50,000 टिकटों की पेशकश की है। इन टिकटों पर कोई आधार किराया नहीं लिया जाएगा। 
PunjabKesari
एयरएशिया इंडिया के मुख्य वाणिज्य अधिकारी अंकुर गर्ग ने कहा, ‘‘ हमारे डॉक्टरों और पिछले कुछ महीने में उनके द्वारा किए गए प्रशंसनीय कामों के लिए हम एयरएशिया इंडिया में उनका सम्मान करना चाहते थे। देश को स्वस्थ रखने में उन्होंने बिना रुके जो काम किया यह उसके प्रति हमारा आभार है।'' अपनी इस रेडपास पहल के तहत कंपनी अपने घरेलू उड़ान नेटवर्क के लिए 50,000 टिकटों पर कोई आधार किराया नहीं वसूलेगी। 
PunjabKesari
हालांकि हवाईअड्डा शुल्क, अन्य शुल्क और वैधानिक कर इत्यादि का भुगतान करना होगा। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए डॉक्टरों को अपने संपर्क की जानकारी, यात्रा की जानकारी देनी होगी। वह एक जुलाई से 30 सितंबर के बीच अपनी पहचान संख्या के साथ यात्रा कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें 12 जून तक आवेदन करना होगा। इसके अलावा उन्हें हवाईअड्डों पर विशेष सुविधाएं भी दी जाएंगे जैसे कि प्राथमिकता के आधार पर विमान में बैठने की सुविधा इत्यादि। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News