कोरोना ने डुबोया प्रॉपर्टी बाजार, 3.7 लाख करोड़ के घरों का नहीं खरीदार

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2020 - 04:45 PM (IST)

नई दिल्लीः रियल एस्टेट सेक्टर पहले से बहुत दबाव और सुस्ती को झेल रहा था लेकिन कोरोना के कारण इस सेक्टर की परेशानी और बढ़ गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश के सात बड़े शहरों में डिवेलपर्स पर करीब 3.7 लाख करोड़ रुपए की अनसोल्ड इन्वेंट्री का भारी बोझ है। दिल्ली-एनसीआर में 1.21 लाख करोड़ की अनसोल्ड इन्वेंट्री है, मुंबई में 1.24 लाख करोड़ की इन्वेंट्री, बेंगलुरू में 89 हजार करोड़ की इन्वेंट्री है।

रेसिडेंशियल यूनिट की बिक्री 29% घटी 
2019 के पहले तीन महीने के मुकाबले 2020 के पहले तीन महीने में रेसिडेंशियल यूनिट की बिक्री में करीब 29 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि पिछले साल की पहली तिमाही के मुकाबले इस तिमाही में नए यूनिट लॉन्च में 3 फीसदी की तेजी आई है। 2020 की पहली तिमाही में 40574 नए प्रॉजेक्ट लॉन्च किए गए हैं।

60% नए प्रॉजेक्ट मुंबई में
नए प्रॉजेक्ट का 60 फीसदी केवल मुंबई और बेंगलुरु में लॉन्च किए गए हैं। दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु की तुलना करें तो 2019 की पहली तिमाही के मुकाबले दिल्ली में नए प्रॉजेक्ट लॉन्च में 3 फीसदी की गिरावट, बेंगलुरू में 3 फीसदी की तेजी और मुंबई में 18 फीसदी की गिरावट आई है।

2020 के अंत में डिमांड में तेजी की संभावना
JLL के सीईओ रमेश नैयर का कहना है कि 2019-20 की विकास दर 5 फीसदी के नीचे रहने वाली है। लेकिन 2008 के मुकाबले इस समय हालात रियल एस्टेट के खिलाफ नहीं है। बैंक में लिक्विडिटी पर्याप्त होने का असर दिखाई देगा और 2020 के अंत जाते-जाते डिमांड में तेजी आएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News