देश में कंप्यूटर की बिक्री 2019 की तीसरी तिमाही में 15.8% बढ़ी

punjabkesari.in Friday, Nov 15, 2019 - 10:48 AM (IST)

नई दिल्लीः देश में पर्सनल कंप्यूटर की बिक्री 2019 की तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में सालाना आधार पर 15.8 प्रतिशत बढ़कर 31 लाख इकाई रही। शोध कंपनी आईडीसी के बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों में यह बात सामने आई है। पिछले साल इसी अवधि में देश में 27 लाख पर्सनल कंप्यूटरों की बिक्री हुई थी। 

रिपोर्ट के अनुसार समीक्षावधि में 28.5 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ लेनोवो शीर्ष पर है। इसके बाद एचपी की बाजार हिस्सेदारी 26.4 प्रतिशत, डेल टेक्नोलॉजीस की 19.7 प्रतिशत, एसर की 11.9 प्रतिशत और आसुस की 5.3 प्रतिशत रही। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News