कोका कोला की अब ‘घर में खपत'' के तौर- तरीकों को बढ़ावा देने की योजना

punjabkesari.in Wednesday, Aug 05, 2020 - 12:49 AM (IST)

नई दिल्लीः शीतल पेय बनाने वाली कंपनी कोका कोला इंडिया कोविड-19 महामारी के मद्देनजर कम हुई बिक्री को सामान्य बनाने के लिये अब घर पर खपत के तरीकों को बढ़ावा देने की योजना बना रही है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। 
PunjabKesari
कोका कोला इंडिया एवं दक्षिण एशिया के अध्यक्ष टी कृष्णकुमार ने कहा कि कोविड-19 के कारण आने वाली समस्याओं से ‘घर से बाहर खपत' में कमी आयी है, ऐसे में कंपनी घर पर ही खपत बढ़ाने के तरीकों को बढ़ावा देने की योजना बना रही है। हालांकि, उन्होंने ‘अवे फ्रॉम होम' खपत के धीरे धीरे बढ़ने और महामारी से पहले के स्तर पर पहुंच जाने की उम्मीद भी जाहिर की। 
PunjabKesari
उन्होंने कहा, ‘‘अवे फ्रॉम होम मार्च और अप्रैल के महीने में काफी नीचे चला गया और धीरे-धीरे इसका उबरना शुरू हो गया है। ऐसे में ऐट होम यानी घर पर खपत के तरीकों पर ध्यान बढ़ा है। लोगों के घर से बाहर निकलकर कोका कोला की खपत को उस स्तर पर पहुंचने में समय लगेगा, जहां यह महामारी से पहले थी।''
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News