हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 160 मजबूत

punjabkesari.in Friday, Apr 12, 2019 - 03:42 PM (IST)

नई दिल्लीः कोराबार के अंतिम दिन शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 160.10 अंकों की बढ़त के साथ 38767.11 जबकि निफ्टी 34.80 अंक मजबूत रहा। निफ्टी 11,631.50 अंक पर बंद हुआ। 

शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स में तेजी का दौर देखने को मिला। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 66.39 अंक यानी 0.17 प्रतिशत बढ़कर 38,673.40 अंक पर पहुंच गया। बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 21.66 बढ़कर 38,607.01 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती दौर में 16.60 अंक यानी 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,613.30 अंक पर पहुंच गया। शेयर बाजार के पास मौजूद शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक , विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 476.51 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) 16.58 करोड़ रुपए के शुद्ध बिकवाल रहे।

टॉप गेनर 
आईटीसी, मारुति सुजुकी, एक्सिस बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, वेदांत

टॉप लूजर 
टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, लार्सन, इंडसइंड बैंक 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News