रसायन, पेटोरसायन क्षेत्र 5 हजार अरब की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य के लिए महत्वपूर्ण: गौड़ा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 24, 2021 - 10:06 AM (IST)

नई दिल्लीः रसायनों और पेट्रोकेमिकल्स क्षेत्र में पर्याप्त क्षमता है और ये सरकार के पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण योगदान कर सकते हैं। केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने मंगलवार को यह बात कही। रसायन और उर्वरक मंत्री ने यहां पेट्रोकेमिकल और डाउनस्ट्रीम प्लास्टिक प्रसंस्करण उद्योग में प्रौद्योगिकी नवाचार के लिए 10 वें राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए। 

गौड़ा ने एक ट्वीट में कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जल्द से जल्द पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था तक पहुंचने के लक्ष्य को हासिल करने में रसायन और पेट्रोकेमिकल क्षेत्र एक अग्रणी क्षेत्र के रूप में उभर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘भारत में वैश्विक पेट्रोकेमिकल हब बनने की संभावना है और उच्च जीडीपी वृद्धि, कुशल जनशक्ति की उपस्थिति, बड़े घरेलू बाजार जैसे पहलु, इस क्षेत्र में निवेश के लिए भारत एक आकर्षक मंच बनाता है।'' राष्ट्रीय पुरस्कारों के वर्तमान संस्करण में, 273 नामांकन प्राप्त हुए, जिनमें से चार को विजेता और नौ को उपविजेता चुना गया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News