होली के मौके पर रेलवे देशभर में चला रही स्पेशल ट्रेनें, चेक कर लें लिस्ट

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2019 - 03:03 PM (IST)

नई दिल्लीः देशभर में गुरुवार को होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। होली के त्योहार को देखते हुए रेलवे ने  कई स्पेशल गाड़ियां चलाई हैं। स्पेशल गाड़ियां दिल्ली से लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज और मुंबई आदि कई शहरों के बीच चलेंगी। रेलवे लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ (04215/04214), वाराणसी-नई दिल्ली-वाराणसी (04213/04214), इलाहाबाद-आनंद विहार टर्मिनल-इलाहाबाद (04117/04118) और सीएसएमटी मुंबई-वाराणसी-सीएसएमटी मुंबई (01067/02068) तक के लिए होली स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन करने जा रही है।

इसके अलावा रेलवे ने लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ (04215/04216) तक के लिए होली स्पेशल रेलगाड़ी चलाने का ऐलान किया है और इस गाड़ी के 4 फेरे लगेंगे।

लखनऊ-आनंद विवाह टर्मिनल
लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशल रेलगाड़ी (04215) के 2 फेरे लगेंगे। यह 22 मार्च तथा 24 मार्च को रात 11 बजे लखनऊ से चलेगी जो अगले दिन सुबह साढ़े 9 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वहीं आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ होली स्पेशल ट्रेन (04216) 24 मार्च और 26 मार्च को दोपहर 12.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल से रवाना होगी और उसी दिन रात 11.15 बजे लखनऊ पहुंचेगी। इस होली स्पेशल ट्रेन में एक वातानुकूलित (AC)3 टीयर,  6 शयनयान श्रेणी, 11 सामान्य श्रेणी और 2 द्वितीय श्रेणी के डिब्बे लगे होंगे और यह ट्रेन बरेली, मुरादाबाद और गाजियाबाद स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

वाराणसी-नई दिल्ली-वाराणसी
वाराणसी-नई दिल्ली-वाराणसी होली स्पेशल रेलगाड़ी (04213/04214) के 4 फेरे लगेंगे। वाराणसी-नई दिल्ली होली स्पेशल (04213) 23 मार्च और 25 मार्च को रात 09.20 बजे वाराणसी से रवाना होगी और यह अगले दिन दोपहर 01.55 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वहीं नई दिल्ली-वाराणसी होली स्पेशल (04214) 23 मार्च और 25 मार्च को दोपहर 03.30 बजे नई दिल्ली से रवाना होगी और यह अगले दिन सुबह 7.30 बजे वाराणसी पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन सुल्तानपुर, लखनऊ, बरेली और मुरादाबाद स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

इलाहाबाद-आनंद विहार-इलाहाबाद
इलाहाबाद-आनंद विहार टर्मिनल-इलाहाबाद होली स्पेशल ट्रेन (04117/04118) के भी 4 फेरे लगेंगे। इलाहाबाद-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट होली स्पेशल ट्रेन (04117) 23 मार्च और 24 मार्च को प्रयागराज से रात 8.30 बजे रवाना होगी जो अगले दिन सुबह 6 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। जबकि आनंद विहार टर्मिनल-इलाहाबाद सुपरफास्ट होली स्पेशल ट्रेन (04118) 24 मार्च और 25 मार्च को आनंद विहार से सुबह 9.00 बजे रवाना होगी और शाम 7.20 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। यह होली स्पेशल ट्रेन फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल, झिंझक और अलीगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी।

मुंबई-वाराणसी-मुंबई
सीएसएमटी मुंबई-वाराणसी-सीएसएमटी मुंबई होली स्पेशल ट्रेन (01067/02068) के 2 फेरे लगेंगे. सीएसएमटी मुंबई-वाराणसी होली स्पेशल ट्रेन (01067) 19 मार्च की सुबह 5.10 बजे सीएसएमटी मुंबई से रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12 बजे वाराणसी पहुंचेगी। इसके बाद वाराणसी-सीएसएमटी मुंबई होली स्पेशल ट्रेन (02068) 20 मार्च को वाराणसी से दोपहर 1.55 बजे रवाना होगी और यह अगले दिन शाम 4.20 बजे सीएसएमटी मुंबई पहुंचेगी। यह ट्रेन दादर, कल्याण, इगतपुरी, नासिक, मनमाड, भुसावल,खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर और इलाहाबाद छियोकी जंक्शन स्‍टेशनों पर ठहरेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News