पूर्वोत्तर में कृषि ‘लॉजिस्टिक'' की समस्या दूर करने के लिए केंद्र प्रयासरतः तोमर

punjabkesari.in Friday, Jan 07, 2022 - 12:18 PM (IST)

नई दिल्लीः कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र सरकार पूर्वोत्तर राज्यों से कृषि निर्यात संभावना के पूर्ण उपयोग को लेकर क्षेत्र में ‘लॉजिस्टिक' समस्या के समाधान पर काम कर रही है। तोमर ने पूर्वोत्तर के आठ राज्यों के साथ एक वर्चुअल बैठक में क्षेत्र से कृषि निर्यात की संभावना पर जोर दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पूर्वोत्तर क्षेत्र के किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर हर संभव कदम उठाएगी। 

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक इस बैठक में केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री (डीओएनईआर) जी किशन रेड्डी और विभाग में राज्य मंत्री बी एल वर्मा के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। तोमर ने कहा, ‘‘कुछ बागवानी और औषधीय फसलों का उत्पादन केवल उत्तर-पूर्वी राज्यों में किया जाता है। ऐसी फसलों के निर्यात को लेकर काफी अवसर हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘कृषि और वाणिज्य मंत्रालय ऐसे अवसरों का पूर्ण उपयोग करने और पूर्वोत्तर राज्यों के सामने आने वाली ‘लॉजिस्टिक' समस्याओं को हल करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News