Maruti Suzuki कंपनी को लगा बड़ा झटका, 249 करोड़ रुपये का हुआ घाटा

punjabkesari.in Wednesday, Jul 29, 2020 - 05:08 PM (IST)

नई दिल्ली: वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने बुधवार को अपने तिमाही नतीजों का परिणाम जारी कर दिया है। कंपनी ने बताया कि उसे वित्त-वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में 250 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। वहीं कंपनी की पहली तिमाही में आय 4107 करोड़ रही। हालांकि, कंपनी को हुए घाटे का यह आंकड़ा विशेषज्ञों द्वारा लगाए गए अनुमान से कम है। ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट में 400 करोड़ रुपये के घाटे का अनुमान लगाया था। कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के चलते कंपनी को घाटा हुआ है। 

PunjabKesari

मारुति को 15 साल बाद हुआ घाटा
मारुति सुजुकी को पिछले वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून 2019 में 1436 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। अब कंपनी ने करीब 250 करोड़ रुपए का घाटा दर्ज किया है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की मानें तो कंपनी को बीते 15 साल में पहली बार किसी तिमाही में घाटा हुआ है। 

PunjabKesari

80 फीसदी की गिरावट
कंपनी की ओर से जारी हुए बयान में बताया गया है कि कोरोना वायरस के चलते हुए लाकडाउन से कंपनी पर बुरा असर पड़ा है। कंपनी की आय 19,719.8 करोड़ रुपये से गिरकर 4,106.5 करोड़ रुपये पर आ गई है। बता दें कि इसमे करीब 80 फीसदी गिरावट आई है। कंपनी की Sale भी 18,735.2 करोड़ रुपये से गिरकर 3,677.5 करोड़ रुपये पर आ गई है। इसमें भी 80 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News