केनरा बैंक ने MCLR में 0.05 से 0.15% तक कटौती की

punjabkesari.in Saturday, Nov 07, 2020 - 10:15 AM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने कोष की सीमांत लागत आधारित ऋण ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.05 से 0.15 प्रतिशत तक की कटौती की है। बदली हुई दरें सात नवंबर से मान्य होंगी। शेयर बाजार को दी सूचना के मुताबिक एक वर्ष की अवधि के ऋण पर एमसीएलआर में 0.05 प्रतिशत की कटौती की गई है। अब नई दरें 7.40 प्रतिशत से घटकर 7.35 प्रतिशत होंगी।

इसी तरह छह माह की अवधि के ऋण पर दरें 7.30 प्रतिशत रह जाएंगी। वहीं एक दिन और एक माह के ऋण पर ब्याज दरें 0.15 प्रतिशत घटकर 6.80 प्रतिशत जबकि तीन माह की अवधि के ऋण पर 7.10 प्रतिशत से गिरकर 6.95 प्रतिशत रह जाएंगी। इससे पहले बृहस्पतिवार को इंडियन ओवरसीज बैंक ने भी एमसीएलआर में 0.05 से 0.50 प्रतिशत तक की कटौती की थी। इंडियन ओवरसीज बैंक की नई दरें 10 नवंबर से प्रभावी होंगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News