मोदी सरकार ने 2 प्रतिशत महंगाई भत्ते को दी मंजूरी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 15, 2017 - 08:33 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 2 प्रतिशत बढा दिया है। महंगाई भत्ते में यह बढोतरी गत 1 जनवरी से लागू होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज यहां हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता अभी दो प्रतिशत है और दो प्रतिशत की बढोतरी से कुल महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत हो जाएगा। 

महंगाई भत्ते में यह बढोतरी सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर स्वीकृत फार्मूले के अनुरूप की गई है। इस बढोतरी से केंद्र सरकार के 48 लाख 85 हजार कर्मचारियों तथा करीब 51 लाख पेंशनरों को फायदा पहुंचेगा और इससे सरकारी खजाने पर 5857.28 करोड रुपए का अतिरिक्त बोझ पडेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News