मार्च, 2021 के अंत तक यस बैंक का ऋण और अग्रिम 0.8% बढ़कर 1.73 लाख करोड़ रुपए पर

punjabkesari.in Monday, Apr 05, 2021 - 02:28 PM (IST)

नई दिल्लीः यस बैंक का ऋण और अग्रिम मार्च, 2021 के अंत तक सालाना आधार पर 0.8 प्रतिशत बढ़कर 1,72,850 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। बैंक ने सोमवार को यह जानकारी दी। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि ये आंकड़े अस्थायी हैं। बैंक ने 31 मार्च को समाप्त तिमाही के लिए वित्तीय नतीजों की घोषणा से पहले ये आंकड़े जारी किए हैं। एक साल पहले समान अवधि में बैंक का ऋण और अग्रिम 1,71,443 करोड़ रुपए था। 

मार्च तिमाही में बैंक का सकल खुदरा ऋण वितरण 154.3 प्रतिशत बढ़कर 7,828 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। एक साल पहले समान तिमाही में यह 3,078 करोड़ रुपए रहा था। बैंक की जमा 31 मार्च, 2021 के अंत तक 54.7 प्रतिशत बढ़कर 1,62,947 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। मार्च, 2020 के अंत तक यह आंकड़ा 1,05,364 करोड़ रुपए था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News