सोना खरीदना हो गया महंगा, इतने बढ़ गए 10 ग्राम के दाम

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2020 - 06:37 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: अगर आप भी सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। दरअसल आज से सोना महंगा हो गया है, वहीं चांदी की चमक भी काफी बढ़ गई है। वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेतों के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 462 रुपये की तेजी के साथ 42,339 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 1,047 रुपये के उछाल के साथ 48,652 रुपये प्रति किग्रा पर बोली गयी। 


मंगलवार को चांदी 47,605 और सोने का भाव मंगलवार को 41,877 रुपये पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सर्राफा बाजार में तेजी के बीच दिल्ली में 24 कैरेट सोना 462 रुपये की तेजी के साथ 42,000 रुपये के स्तर को पर कर गया। 


शादी विवाह की मांग और वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में तेजी से यहां सोने के हाजिर कारोबार में तेजी रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों तेजी के साथ क्रमश: 1,606.60 डॉलर प्रति औंस और 18.32 डॉलर प्रति औंस के भाव पर चल रहे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News