सोने और चांदी के दामों में फिर आई तेजी, जानिए आज की कीमत

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2020 - 05:05 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: दिल्ली सर्राफा बाजार में मांग निकलने से शुक्रवार को सोना 96 रुपये बढ़कर 40,780 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी। वीरवार को सोना 40,684 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। चांदी की कीमत भी  238 रुपये बढ़कर 47,277 रुपये प्रति किलो हो गयी जो इससे पूर्व कारोबारी सत्र में 47,039 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। 

PunjabKesari

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 96 रुपये बढ़कर 40,780 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। दिन के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये का हाजिर मूल्य करीब तीन पैसे कमजोर रहा था।

PunjabKesari

 शुक्रवार को आरंभिक कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया करीब पांच पैसे घटकर 71.31 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर आ गया था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी का भाव क्रमश: 1,558 डॉलर और 17.80 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहा

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News