Paras Defence के शेयरों की बंपर लिस्टिंग, इश्यू प्राइस से 171% ऊपर 475 रुपए पर लिस्ट हुए शेयर

punjabkesari.in Friday, Oct 01, 2021 - 10:56 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः पारस डिफेंस के शेयरों की लिस्टिंग बिल्कुल वैसी ही हुई जैसा एनालिस्ट्स उम्मीद कर रहे थे। डिफेंस और स्पेस इंजीनियरिंग सेक्टर इस कंपनी के शेयर की लिस्टिंग एक्सचेंज पर हो गई है। कंपनी के शेयर BSE पर इश्यू प्राइस से 171.43 फीसदी ऊपर 475 रुपए पर लिस्ट हुए हैं यानी हर शेयर पर निवेशक को 300 रुपए का मुनाफा हुआ है। जबकि NSE पर इसके शेयर 168 फीसदी प्रीमियम के साथ 469 रुपए लिस्ट हुए। 

एनालिस्ट्स पहले से ही यह अनुमान जता रहे थे कि पारस डिफेंस के शेयरों की लिस्टिंग 100% से ज्यादा प्रीमियम पर हो सकती है। कंपनी का इश्यू प्राइस 175 रुपए था। हालांकि 10 बजे शेयरों की ट्रेडिंग शुरू होते ही शेयरों में और तेजी आई। Paras Defence का शेयर प्राइस ट्रेडिंग शुरू होते ही सुबह 10 बजे BSE पर 498.57 रुपए पर ट्रेड करने लगे थे।

PunjabKesari

IPO को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला
कंपनी के 71.40 लाख शेयरों के बदले 217.26 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगी है। कंपनी के 175 रुपए के अपर प्राइस बैंड के हिसाब से 38,000 करोड़ रुपए की बोली लगी है। कंपनी का इश्यू रिकॉर्ड 304 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्से में 112.81 गुना बोली लगी थी। जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII या HNI) ने अपने हिस्से में 927.70 गुना बोली लगाई थी। क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व हिस्से में 169.65 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ था।

PunjabKesari

जानें क्या है कंपनी का कारोबार?
Paras Defence डिफेंस और स्पेस ऑप्टिक्स, डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स प्रोटेक्शन सॉल्यूशन और हैवी इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कारोबार करती है। पारस डिफेंस उन चुनिंदा कंपनियों में से एक है जो डिफेंस और स्पेस रिजर्स सेक्टर को कस्टमाइज्ड प्रोजेक्ट्स मुहैया कराती है। नवी मुंबई और थाणे में कंपनी की दो अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है। कंपनी की शुरुआत 2009 में हुई थी और पिछले 12 साल में इसने इंडिया के स्पेस और डिफेंस सेक्टर में कामयाबी से अपनी पहचान बनाई है।

PunjabKesari

इन IPO को मिल चुका है शानदार रिस्पाॅन्स
आईपीओ की हिस्ट्री को देखें तो 2017 में आए सालासार टेक्नो इंजीनियरिंग के आईपीओ को 273 गुना अधिक बोली थी। यह उस समय अधिकतम सब्सक्रिप्शन मिलने का रिकॉर्ड था, जो करीब चार सालों तक कायम रहा। 23 सितंबर को पारस डिफेंस ने इस रिकॉर्ड को तोड़ा। सालासार का आईपीओ जुलाई 2017 में 139.35 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था। इसने बीएसई पर 259.15 रुपए के भाव पर पर्दापण किया था, जबकि इसका इश्यू प्राइस 108 रुपए प्रति शेयर था।

इसी तरह जनवरी 2018 में अपोलो माइक्रो सिस्टम को 248.51 गुना अधिक बोली मिली थी और इसने 73.82 फीसदी का लिस्टिंग गेन दिया था। यह शेयर बीएसई पर 478 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ था, जबकि इसका इश्यी प्राइस 275 रुपए था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News