सर्राफा समीक्षाः सोने-चांदी की चमक बढ़ी

punjabkesari.in Sunday, Oct 04, 2020 - 04:36 PM (IST)

मुंबईः वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में लौटी मजबूती का असर घरेलू बाजार पर भी दिखा जिससे सोने में 1,200 रुपए प्रति दस ग्राम से अधिक की और चांदी में 2,100 रुपए प्रति किलोग्राम से अधिक की साप्ताहिक गिरावट दर्ज की गई। 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में समीक्षाधीन अवधि में सोना हाजिर 38.55 डॉलर चढ़कर 1899.85 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर अमेरिका सोना वायदा भी इस दौरान 37.80 डॉलर की मजबूती के साथ 1904.10 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चांदी हााजिर 0.79 डॉलर की बढ़त के साथ 23.73 डॉलर प्रति औंस पर रही। घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में साप्ताह के दौरान 1226 रुपए चमककर सोना वायदा 50,570 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। 

इसी तरह से सोना मिनी 1318 रुपए की साप्ताहिक बढत के साथ 50659 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। समीझाधीन अवधि में चांदी 2118 रुपए की मजबूती के साथ 61145 रुपए प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 1895 रुपए चढ़कर 59045 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News