बजट घोषणाएं, PLI योजना देश को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास: गोयल

punjabkesari.in Monday, Mar 07, 2022 - 05:44 PM (IST)

नई दिल्लीः वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को कहा कि बजट में की गई घोषणाएं और उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) देश को आत्मनिर्भर और सतत वृद्धि हासिल करने में मदद करेंगी। उन्होंने कहा कि भारत आने वाले दिनों में ऊर्जा उत्पादन के लिए अपने पशुधन आधार का उपयोग करने की उम्मीद कर रहा है।

उन्होंने एक्सपो-2020 दुबई में भारतीय पवेलियन में पर्यावरण पर आयोजित सत्र के दौरान कहा, ‘‘पिछले वर्ष और इस वर्ष हमारा बजट तथा पीएलआई योजना देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में हमारा प्रयास हैं। यह भारत के स्थिर भविष्य के प्रति हमारी प्रतिबद्धताओं को दर्शाता है।’’ उन्होंने कहा कि हम ऐसे कई स्टार्टअप को भी बढ़ावा दे रहे हैं, जो स्थिरता पर काम कर रहे हैं। 

केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान पर्यावरण ‘योद्धाओं’ से कार्बन उत्सर्जन को कम करने, जलवायु उद्यमिता को अपनाने और इसे एक मिशन बनाने तथा घर पर ऐसी पहल शुरू जैसे तीन मोर्चों पर ध्यान केंद्रित करने का भी आह्वान किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News