गिरावट से उबरा शेयर बाजार, हरे निशान पर बंद हुआ सेंसेक्स

punjabkesari.in Friday, Jun 18, 2021 - 06:07 PM (IST)

मुंबईः लगभग पूरे दिन गिरावट में रहने के बाद आखिरी समय में निजी बैंकों तथा वित्तीय कंपनियों के शेयरों में हुई लिवाली से बीएसई का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज हरे निशान में बंद हुए। पिछले दो कारोबारी सत्रों में लाल निशान में बंद होने वाला बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कारोबार की समाप्ति पर 21.12 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52,344.45 अंक पर पहुंच गया। 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 33.55 अंक यानी 0.21 प्रतिशत चढ़कर 15,724.95 अंक पर रहा। शेयर बाजार में आज का दिन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। सुबह करीब 245 अंक की तेजी में खुलने वाला सेंसेक्स दोपहर से पहले एक समय सेंसेक्स 722 अंक लुढ़क गया था। कारोबार की समाप्ति तक निजी बैंकों और वित्तीय कंपनियों के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में लौटी लिवाली से यह हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा। बिजली, धातु, तेल एवं गैस, यूटिलिटीज, बुनियादी वस्तुएं और रियलिटी जैसे समूहों के सूचकांकों में बड़ी गिरावट देखी गई। दूरसंचार समूह का सूचकांक करीब डेढ़ प्रतिशत चढ़ गया। 

मझौली और छोटी कंपनियों में बिकवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.70 फीसदी लुढ़ककर 22,238.21 अंक पर बंद हुआ। छोटी कंपनियों का सूचकांक स्मॉलकैप भी 0.89 प्रतिशत टूटकर 24,648.83 अंक पर रहा। सेंसेक्स की 30 में से 18 कंपनियों के शेयर लाल निशान में और शेष 12 के हरे निशान में रहे। ओएनजीसी में सबसे अधिक 3.72 प्रतिशत की गिरावट रही। एनटीपीसी का शेयर 3.16 फीसदी, पावर ग्रिड का 2.80 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा का 2.56 फीसदी और नेस्ले इंडिया का 2.08 प्रतिशत लुढ़क गया। 

भारतीय स्टेट बैंक का शेयर 1.76 फीसदी और एचसीएल टेक्नोलॉजीज का 1.13 प्रतिशत नीचे बंद हुआ। हिंदुस्तान यूनिलिवर का शेयर 2.64 प्रतिशत, बजाज ऑटो का 2.61 प्रतिशत, भारतीय एयरटेल का 1.93 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व का 1.51 प्रतिशत और इंडसइंड बैंक का 1.08 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ। विदेशों में मिश्रित रुख रहा। एशिया में जापान का निक्केई 0.19 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.01 प्रतिशत की गिरावट में रहा। वहीं, हांगकांग का हैंगसेंग 0.85 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.09 प्रतिशत मजबूत हुआ। यूरोप में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.98 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.70 प्रतिशत टूट गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News