गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 450 अंक से ज्यादा टूटा

punjabkesari.in Tuesday, May 04, 2021 - 05:28 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ ही बैंकिंग, वित्त और स्वास्थ्य क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बीएसई के सेंसेक्स में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट देखी गई। शेयर बाजारों में शुरुआती तेजी रही, लेकिन दोपहर बाद बिकवाली तेज हो गई। इससे सेंसेक्स 465.01 अंक यानी 0.95 प्रतिशत लुढ़ककर 23 अप्रैल के बाद के निचले स्तर 48,253.51 अंक पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 137.65 अंक यानी 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ 14,496.50 अंक पर बंद हुआ। यह इसका भी 26 अप्रैल के बाद का निचला स्तर है। सेंसेक्स की 30 में से 21 कंपनियों में गिरावट रही। इंडस्ट्रीज का शेयर 2.18 प्रतिशत और डॉ. रेड्डीज लैब का 2.26 प्रतिशत टूट गया।

सनफार्मा में 1.99 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक में 1.74 प्रतिशत, एचडीएफसी में 1.73 प्रतिशत, इंफोसिस में 1.65 प्रतिशत और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.61 प्रतिशत की गिरावट रही। भारती एयरटेल, टाइटन, मारुति सुजुकी और पा?वरग्रिड के शेयर भी एक से डेढ़ फीसदी के बीच टूटे। ओएनजीसी में 1.86 प्रतिशत और बजाज फिनसर्व में 1.12 प्रतिशत की तेजी रही। मझौली और छोटी कंपनियों में बिकवाली कम हुई। बीएसई का मिडकैप 0.50 प्रतिशत लुढ़ककर 20,220.07 अंक पर और स्मॉलकैप 0.57 अंक फिसलकर 21,885.69 अंक पर आ गया। स्वास्थ्य, दूरसंचार, उर्जा और आटो समूहों पर अधिक दबाव रहा।

सेंसेक्स 163.11 अंक की मजबूती के साथ 48,881.63 अंक पर खुला और कुछ ही देर में 48,996.53 अंक पर पहुंच गया। दोपहर बाद बाजार में बिकवाली बढ़ने से इसका ग्राफ तेजी से नीचे की ओर लुढ़का और 48,149.45 अंक तक उतरा गया। अंत में सेंसेक्स सोमवार के मुकाबले 0.95 प्रतिशत नीचे 48,253.51 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 3,141 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,585 के शेयरों में गिरावट और 1,383 में बढ़त रही जबकि 173 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित बंद हुए। निफ्टी भी 53.10 अंक की तेजी के साथ 14,687.25 अंक पर खुला। इसका दिवस का उच्चतम स्तर 14,273.40 अंक और निचला स्तर 14,461.50 अंक दर्ज किया गया।

अंत में यह गत दिवस की तुलना में 0.94 फीसदी टूटकर 14,496.50 अंक पर रहा। निफ्टी की 50 में से 34 कंपनियों में गिरावट और शेष 16 में बढ़त रही। विदेशों में मिश्रित रुख रहा। एशिया में जापान का निक्केई 0.83 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.81 प्रतिशत की गिरावट में बंद हुए। हांगकांग के हैंगसेंग में 0.70 फीसदी और दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.64 प्रतिशत की तेजी रही। यूरोप में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.73 प्रतिशत चढ़ा जबकि जर्मनी का डैक्स 0.23 प्रतिशत लुढ़क गया।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News