Closing Bell: सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा चढ़ा, निफ्टी 17,800 के ऊपर हुआ बंद

punjabkesari.in Tuesday, Jan 04, 2022 - 03:57 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः बाजार में आज भी तेजी देखने को मिली। सेसेंक्स और निफ्टी दोनों में अच्छी तेजी नजर आई। इंट्रा- में निफ्टी की डबल सेंचुरी लगाई और कारोबार के अंत में सेसेक्स 672.71 अंक यानी 1.14 फीसदी की बढ़त के साथ 59,855.93 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 179.55 अंक यानी 1.02 फीसदी की बढ़त के साथ 17,805.25 के स्तर पर बंद हुआ। NTPC, ONGC, SBI, Power Grid और Titan Company निफ्टी के टॉप गेनर रहें वहीं Tata Motors, Coal India, Sun Pharma, Tata Consumer Products और Shree Cements टॉप लूजर रहें।

आज के कारोबार में मेटल और फार्मा शेयरों को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। पावर, बैंक, ऑयल एंड गैस सेक्टर 1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं मिडकैप इंडेक्स फ्लैट बंद हुआ जबकि स्म़ॉलकैप इंडेक्स 0.39 फीसदी की बढ़त पर बंद हुआ।

कल 929 अंकों की तेजी के साथ बाजार बंद हुआ
इससे पहले सोमवार को शेयर बाजार बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 929 अंक बढ़कर 59,183 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 271 अंक बढ़कर 17,625 पर रहा। निवेशकों की संपत्ति यानी लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप कल 269.95 लाख करोड़ रुपए रहा। इसमें करीबन 4 लाख करोड़ रुपए की बढ़त रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News