BSE ने जून में सूचीबद्ध कंपनियों के खिलाफ निवेशकों की 192 शिकायतों का समाधान किया

punjabkesari.in Friday, Jul 02, 2021 - 03:35 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश के प्रमुख शेयर बाजार बीएसई ने शुक्रवार को कहा कि उसने जून महीने में 141 सूचीबद्ध कंपनियों के खिलाफ निवेशकों की 192 शिकायतों का समाधान किया। बीएसई ने एक बयान में कहा कि उसने सक्रिय कंपनियों के खिलाफ 170 और निलंबित कंपनियों के खिलाफ 22 शिकायतों का निपटारा किया। बयान के मुताबिक जून में बीएसई को 172 कंपनियों के खिलाफ 232 शिकायतें मिलीं।

बीएसई ने बताया कि उसे मिली कुल शिकायतों में 219 सक्रिय कंपनियों के खिलाफ और 13 निलंबित कंपनियों के खिलाफ थीं। इन कंपनियों में इनसेप्टम एंटरप्राइजेज लिमिटेड, जेके फार्माकेम लिमिटेड, गुजरात पर्सटॉर्प इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, गुजरात नर्मदा फ्लाईएश कंपनी लिमिटेड, टीम लैबोरेटरीज लिमिटेड, गुजरात मेडिटेक लिमिटेड, ब्लेजोन मार्बल्स लिमिटेड, सप्तक केम एंड बिजनेस लिमिटेड और इंटरनेशनल ट्रेड लिमिटेड शामिल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News