बीएसई, एनएसई ने अनचाहे संदेशों के खिलाफ निवेशकों को सतर्क किया

punjabkesari.in Friday, Aug 21, 2020 - 03:54 PM (IST)

नई दिल्लीः देश के प्रमुख शेयर बाजारों बीएसई और एनएसई ने विभिन्न सूचीबद्ध कंपनियों के संबंध में भेजे जाने वाले अनचाहे संदेशों के प्रति निवेशकों को सतर्क किया है। शेयर बाजार के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ सूचीबद्ध कंपनियों के बारे में एसएमएस और व्हाट्सएप के जरिए ऐसे संदेश प्रसारित किए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है। 

दोनों शेयर बाजारों ने गुरुवार देर रात एक समान परिपत्र में कहा, ‘‘हाल के दिनों में शेयर बाजार को कई ऐसे ईमेल मिले हैं, जो विभिन्न सूचीबद्ध कंपनियों के संदर्भ में प्रसारित अवांछित संदेशों का हवाला दे रहे हैं।'' शेयर बाजारों ने कहा कि वे इस तरह के ईमेल की सत्यता या वास्तविकता का पता लगा रहे हैं और निवेशकों को इनसे सतर्क रहना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News