सेंसेक्स 555 अंक टूटा, निफ्टी 17650 के नीचे बंद

punjabkesari.in Wednesday, Oct 06, 2021 - 04:00 PM (IST)

मुंबईः बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई थी लेकिन कारोबारी दिन के दौरान बाजार में मुनाफावसूली हावी हुई और सेसेंक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुए। आज छोटे-मझोले शेयरों में भी बिकवाली का दबाव देखने को मिला। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.40 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबार के अंत में सेसेंक्स 555.15 अंक यानी 0.93 फीसदी की गिरावट के साथ 59,189.73 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 193.50 अंक यानी 1.09 फीसदी टूटकर 17,628.80 के स्तर पर बंद हुआ है।

सेंसेक्स के 30 शेयर्स में 22 शेयर्स बढ़त के साथ और 8 शेयर्स कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। जिसमें बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयर में 1% से ज्यादा की तेजी है। वहीं डॉ. रेड्डीज के शेयर में करीब आधा पर्सेंट की कमजोरी देखने को मिल रही है।

कारोबार के दौरान मेटल, PSU बैंक और फार्मा शेयर्स में दबाव देखने को मिला। NSE पर मेटल इंडेक्स 2.98%, PSU बैंक इंडेक्स 1.94% और फार्मा इंडेक्स 1.87% गिरकर बंद हुए। 4.10% की गिरावट के साथ हिंडाल्को का शेयर निफ्टी का टॉप लूजर रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News